राजभवन में JLKM नेता देवेंद्र महतो ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर हजारीबाग के विभिन्न इलाकों अवैध खनन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद JLKM नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से बंदूक के बल पर खनन माफिया खनन कर रहे हैं। देवेंद्र महतो ने कहा कि राज्यपाल ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।