बीते 19 सितंबर को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोन्को में एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल राय ने शक की वजह से प्रशांत की हत्या की थी। आरोपी के भाई का शव 2019 में धुर्वा डैम में मिला था। उसके भाई का दोस्त मृतक प्रशांत था। उसे शक था कि उसके भाई की हत्या प्रशांत ने की है।उसी का बदला लेने के लिए मृतक के साथ शराब पी और उसके बाद पत्थर से कुचकर हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। ताकि सबूत मिटाया जा सके।