Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भटोन्को मर्डर शक में दोस्त की हत्या, शव जलाने की कोशिश

टोन्को मर्डर शक में दोस्त की हत्या, शव जलाने की कोशिश

 बीते 19 सितंबर को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोन्को में एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल राय ने शक की वजह से प्रशांत की हत्या की थी। आरोपी के भाई का शव 2019 में धुर्वा डैम में मिला था। उसके भाई का दोस्त मृतक प्रशांत था। उसे शक था कि उसके भाई की हत्या प्रशांत ने की है।उसी का बदला लेने के लिए मृतक के साथ शराब पी और उसके बाद पत्थर से कुचकर हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। ताकि सबूत मिटाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular