अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू ) की आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया |इस संगोष्ठी का विषय ” आज के झारखण्ड में युवाओं की भूमिका ” पर चर्चा हुई | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत समेत छात्र नेता शामिल हुए |कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए छात्रों ने कहा की छात्र कों आज कई तरह की चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है |आज के युवाओं कों नशा से दूर होकर नए नए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपना कैरियर बना सकते है | बेरोजगारी झारखण्ड में चरम पर है. युवाओं का जागना होगा और सरकार कों बताना होगा की रोजगार देना आपका दायित्व है | देश के 28 राज्य में से 27 राज्यों में छात्र संघ का चुनाव हो रहा है लेकिन झारखण्ड इससे अछूता है.जों हमारा अधिकार है |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा की झारखण्ड कों सशक्त बना है | युवाओं के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करना है |आपके अंदर प्रतिभा है और आपके प्रतिभा कों आजसू मंच में देगा शिक्षा, सेवा और सद्भावना के साथ युवाओं कों आगे बढ़ना है |