Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भराहुल गांधी का आरोप वोटरों के नाम हटाने में गड़बड़ी, चुनाव आयोग...

राहुल गांधी का आरोप वोटरों के नाम हटाने में गड़बड़ी, चुनाव आयोग ने किया खारिज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद वेस्ट क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम गलत तरीके से हटाए जा रहे हैं और प्रशासन इसमें शामिल है।

राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं। आयोग का कहना है कि किसी भी वोटर का नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नहीं हटाया जा सकता और मतदाता सूची में बदलाव पूरी तरह से नियमों के अनुसार होता है।

इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को “भ्रम फैलाने वाला” करार दिया और कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular