गिरिडीह की पाँच बेटियों का चयन सेपक टकरा नेशनल में खेल विभाग की अनदेखी से खेतों में बना रही पिच और कर रहीं अभ्यास जिले के योगीटांड़ गांव की बेटियों ने एक बार फिर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, सनी कुमारी, तन्नू कुमारी और प्रियांशु कुमारी का चयन आगामी सेपक टकरा नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह उपलब्धि इन बच्चियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।
गांव की ये बेटियां सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार अभ्यास कर रही हैं। विडंबना यह है कि जिले में खेल मंत्री होने के बावजूद आज तक खिलाड़ियों के लिए मैदान की व्यवस्था नहीं हो सकी है। मजबूरी में ये बच्चियां खेतों में अभ्यास कर रही हैं ताकि नेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खेल विभाग की लापरवाही के कारण खिलाड़ी उपयुक्त सुविधाओं से वंचित हैं, जबकि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है।
गिरिडीह जिला सपक टेकरा संगठन के महासचिव नुरुल होदा ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि योगीटांड़ की बेटियां नेशनल में खेलने जा रही हैं। लेकिन दुखद पहलू यह है कि खेल विभाग की बेरुखी के कारण इन खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने सरकार और विभाग से शीघ्र ही स्थायी खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलें तो यह बच्चियां न सिर्फ जिला और राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकती हैं। खेतों में अभ्यास करती इन बच्चियों का जज्बा इस बात का प्रमाण है कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, जुनून और हिम्मत से हर बाधा को पार किया जा सकता है।