Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भपीएम मोदी के जन्मदिन पर चतरा रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर...

पीएम मोदी के जन्मदिन पर चतरा रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रक्तदान शिविर में मरीज परवर्तिया देवी के लिए दान किया गया रक्त, सांसद ने किया डॉक्टरों और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई

 Highlights:

  • प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चतरा रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन

  • सांसद कालीचरण सिंह, डॉक्टर पंकज और डॉक्टर आशीष ने किया रक्तदान

  • परवर्तिया देवी के इलाज के लिए रक्तदान किया गया

  • सांसद ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया

  • सदर अस्पताल में सभी तरह की जांच मुफ्त कैंप में कराई गई

चतरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। सदर अस्पताल चतरा के उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार और डॉ. आशीष ने रक्तदान कर मरीज परवर्तिया देवी के लिए जीवनदायिनी सहयोग दिया।

सांसद कालीचरण सिंह ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, जो जीवन रक्षा में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सदर अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। सांसद ने स्वयं मौजूद रहकर मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों से बेहतर इलाज का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चतरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और इस समस्या को लेकर वह संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम में चतरा के सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. पंकज, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अरविंद, डॉ. अजहर, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक, नीरज कुमार, दिलेर खान और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular