Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भJSLPS की दीदियों को उपायुक्त रामनिवास यादव ने सौंपी सवारी वाहन(AGEY) हरी...

JSLPS की दीदियों को उपायुक्त रामनिवास यादव ने सौंपी सवारी वाहन(AGEY) हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

गिरिडीह  उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज समाहरणालय परिसर से जेएसएलपीएस के आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के अंतर्गत सवारी वाहन की चाबी प्रदान कर एवं हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र को यातायात सुविधा से जोड़कर सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराना है। इस योजना अंतर्गत सखी मंडल/संकुल संगठन को प्रति वाहन 6 लाख रूपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त के द्वारा दीदियों को नियमित चलने और लेखा-जोखा रखने पर बल दिया, जिससे आय-व्यय का पता चल सके। सखी मंडल की दीदी को इस योजना से नये आजीविका का अवसर से जोड़ा गया जिससे गांव की दीदी को लाभ मिल सके। प्रथम चरण में चार प्रखण्डों का 8 दीदियों को संकुल संगठन द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत आजीविका संगठनों की दीदियों को वाहनों की उपलब्धता हो जाने से ये महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से न सिर्फ अपनी आजीविका में सुधार ला रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री गुलाम समदानी, जेएसएलपीएस डीपीएम जैवियर एक्का,जिला प्रबंधक नॉन-फार्म राकेश कुमार, बीपीओ-ईपी सुभाष चन्द्र बॉस, सुनील, संदीप, धर्मेंद्र एवं JSLPS जिला कर्मी संकुल संगठन की दीदियां उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular