जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्र के बुलावे पर मंगलवार को 3बजे गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव व्यवहार न्यायालय पहुंचे। व्यवहार न्यायालय पहुंचने के बाद उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे कोर्ट परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए। डीसी श्री यादव ने बीसीडी विभाग के एक्सकुटीव इंजीनियर को कोर्ट परिसर में नये तीन भवन निर्माण कार्य के अलावे बोंड्रीवल, साफ़- सफ़ाई, टॉयलेट समेत सुरक्षा- व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया.भवन निर्माण को लेकर कार्य प्रगति को लेकर खास कर विशेष निर्देश दिया गया। मौके पर कई न्यायायिक दंडाधिकारी,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सफदार अली नैय्यर,न्यायधीश प्रभारी दानिश नवाज आदि मौजूद थे।