Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भदिनदहाड़े रंगदारी बालू माफिया के हौसले बुलंद छापामारी टीम पर...

दिनदहाड़े रंगदारी बालू माफिया के हौसले बुलंद छापामारी टीम पर हमला गार्ड घायल

हंटरगंज चतरा  बालू माफिया के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वे प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान भी खुलेआम हमला करने से नहीं चूक रहे। हंटरगंज अंचल क्षेत्र में बालू के अवैध परि चालान के खिलाफ छापामारी के दौरान माफिया ने न सिर्फ टीम पर हमला किया बल्कि अंचल अधिकारी के बॉडीगार्ड और  चौकीदार को घायल भी कर दिया जानकारी के अनुसार, अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अवैध बालू खनन व ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ एक विशेष टीम द्वारा छापामारी की जा रही थी। इस दौरान कई ट्रैक्टर मौके से भाग निकले  लेकिन एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। उक्त ट्रैक्टर में अंचल अधिकारी के बॉडीगार्ड और एक चौकीदार को बैठाकर थाना पहुंचाने के लिए भेजा गया रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने अपने मालिक से संपर्क किया, जिसके बाद उसने चालाकी से ट्रैक्टर को पलट दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में दोनों सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार  माफिया की इस करतूत से यह स्पष्ट होता है कि उन्हें स्थानीय स्तर पर किसी का संरक्षण प्राप्त है  तभी वे प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने और हमला करने की हिम्मत कर पा रहे हैं।प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है| और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घायल को सदर अस्पताल चतरा उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जो सही से उपचार हो सके |

RELATED ARTICLES

Most Popular