Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भचतरा प्रतापपुर टास्क फोर्स टीम ने बरवाडीह में संचालित अवैध नर्सिंग...

चतरा प्रतापपुर टास्क फोर्स टीम ने बरवाडीह में संचालित अवैध नर्सिंग होम को किया सील

चतरा प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में धड़ल्ले से चल रहे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम प्रशासन को  ठेंगा दिखा रहे हैं। इन नर्सिंग होम के संचालक के पास न तो स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप नर्सिंग होम संचालन का कोई वैध लाइसेंस है न कोई रजिस्ट्रेशन न कोई डॉक्टर की डिग्री और न कोई मेडिकल सुविधा। इन नर्सिंग होम /क्लीनिकों के मालिक ,डॉक्टर, सर्जन, एनेस्थीसिया, मेडिकल स्टोर मालिक सभी एक हीं व्यक्ति के जिम्मे होती है। इन तथाकथित मल्टी टैलेंटेड फर्जी डॉक्टरों पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना झारखंड क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है।मालूम हो कि प्रखंड में गलत इलाज तथा बेधड़क ऑपरेशन कर देने के कई मामलों में लोगों की जान तक जा चुकी है  |परंतु आज तक प्रखंड टास्क फोर्स या जिला टास्क फोर्स सिर्फ और सिर्फ औपचारिकता को निभाते आ रही है। हालांकि इन दिनों चतरा उपायुक्त कृतिश्री जी के निर्देश पर जिले में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस वजह से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। परंतु सरकार के निर्देशों का लाभ तभी आम गरीब जनता को मिल पाएगा जब इसके जिम्मेवार पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे।।

अवैध नर्सिंग अस्पतालों पर कार्यवाही के निर्देश पर  रविवार को प्रतापपुर टास्क फोर्स टीम ने कुन्दा थाना क्षेत्र के बरूरा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह में अवैध रूप से संचालित ऋषु नर्सिंग होम पर कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है।छापेमारी में नर्सिंग होम के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला वहीं संचालक से पूछे जाने पर बताया गया कि लाइसेंस हेतु दस्तावेज अप्लाई किया गया हैं हालांकि अप्लाई से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर संचालक राकेश कुमार साव के द्वारा कुछ भी प्रस्तुत नहीं किया गया।अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू ने बताया कि छापेमारी में वैध दस्तावेज नहीं मिले। वहीं इस बारे में प्रतापपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार संजीव ने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर  छापामारी किया गया। जिसमें यह बात उजागर हुआ कि उक्त नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित था। इसके बाद इसे सील कर दिया गया है तथा संचालक राकेश कुमार साव पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी।दरअसल वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि बरवाडीह में अवैध नर्सिंग होम संचालित है जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि जांच में अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि किसी व्यक्ति की मौत हुई है। चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने बताया कि नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था | जिसको लेकर उसे सील किया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान प्रतापपुर अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू, चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव, कुन्दा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अवैध नर्सिंग होम संचालक पर किसी प्रकार की कार्यवाही होती भी है या नहीं, यह तो समय बताएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular