Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भएसबीआईएसए केंद्रीय समिति बैठक नए सदस्यों को जोड़ने और आउटसोर्सिंग समस्या पर...

एसबीआईएसए केंद्रीय समिति बैठक नए सदस्यों को जोड़ने और आउटसोर्सिंग समस्या पर चर्चा

गुरुनानक स्कूल सभागार राँची में एस. बी. आई. एस. ए के केंद्रीय समिति की बैठक आहूत हुई। जिसमें प. बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, द. पूर्व राज्यों, जम्मू कश्मीर और झारखंड के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया।

एस. बी. आई. एस. ए के मुख्य सचिव अभय देव शर्मा ने बैठक के संबंध में बताया कि संगठन 105 वर्षों से निरंतर चल रहा है बैठक में एसबीआई बैंक में आने वाले नए सदस्यों को कैसे एसबीआई बैंक स्टाफ एसोसिएशन से जोड़ा जाए और आउटसोर्सिंग जैसी विकराल समस्या से कैसे निपटा जाए पर चर्चा होनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular