Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह डाक प्रमंडल का बचत बैंक, डाक जीवन बीमा एवं व्यवसाय विकास...

गिरिडीह डाक प्रमंडल का बचत बैंक, डाक जीवन बीमा एवं व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गिरिडीह डाक प्रमंडल द्वारा स्थानीय श्याम मंदिर परिसर स्थित सभा कक्ष में बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक डाक सेवाएं झारखंड परिमंडल राम विलास चौधरी  मुख्य रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डाक सेवाएं राम विलास चौधरी  उप विकास प्रबंधक पीएलआई अमित कुमार एवं डाक अधीक्षक गिरिडीह राजेश पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बैठक के दौरान डाककर्मियों को संबोधित करते हुए निदेशक श्री चौधरी ने कहा कि किसी कार्य को पूरा करने के लिये दृढ़ इच्छा शक्ति और मजबूत संकल्प का होना जरूरी है। कहा कि संकल्प केवल इच्छा नहीं है, बल्कि उस इच्छा को पूरा करने हेतु ध्यान केंद्रित करने की क्षमता है, जिससे असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।उन्होंने डाककर्मियों को ईमानदारी पूर्वक बेहतर कार्य करने एवं आम लोगों से मित्रवत रूप से व्यवहार रखने की नसीहत दी।

मौके पर उप विकास प्रबंधक पीएलआई अमित कुमार ने  कहा कि सफलता की राह तय करने के लिए संकल्पवान होना जरूरी है। उन्होंने इस अवसर पर डाक घर के बीमा पॉलिसी का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि भारत की सभी बीमा कंपनियों के मुकाबले डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में लोगों को कम प्रीमियम में अधिक बोनस मिलता है। उन्होंने डाक घर द्वारा जारी जीवन बीमा पॉलिसी को देश का उत्कृष्ट जीवन बीमा पॉलिसी बताया। कहा कि डाक जीवन बीमा भारत के राष्ट्रपति की और से जारी गारंटीयुक्त बीमा है।

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए गिरिडीह के डाक अधीक्षक राजेश पाठक ने कहा कि डाक जीवन बीमा दीर्घकालिक बचत के साथ पॉलिसी धारक के परिवार के लिये एक बेहतर सुरक्षा चक्र है। पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही, यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है, तो परिपक्वता लाभ प्रदान करती है।

कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कई डाककर्मियो को निदेशक डाक सेवाएं के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डीओ पीएलआई दीपक कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन गोमियां सब डिवीजन के निरीक्षक अभिषेक कुमार ने किया।

कार्यक्रम से गिरिडीह प्रमंडल के गोमियां सब डिवीजन, गिरिडीह नार्थ एवं गिरिडीह ईस्ट सब डिवीजन के डाक कर्मी काफी संख्या में शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular