चतरा : स्वास्थ्य विभाग का राज्य स्तरीय एसआरएम ( स्टेट रिव्यू मानिटरिंग) टीम चतरा पहुंची। टीम में डॉ लाल मांझी, सुबोध कुमार, ललीत टोप्पो व प्राण रंजन मिश्रा शामिल थे। टीम ने सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया।
टीम ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। टीम ने सदर अस्पताल के जांच घर, फिजियोथेरेपी विभाग, मातृ शिशु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, चाइल्ड वार्ड, आईसीयू, कैंटिन, ओपीडी और अन्य विभागों का जायजा लिया।
अस्पताल निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए सुबोध कुमार ने कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन को जो भी कमियां है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल में जो भी संसाधन है उसका बेहतर तरीके से उपयोग करते हुए आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसे लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गई है उसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपा जाएगा |