Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भबाबूलाल मरांडी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार के द्वारा...

बाबूलाल मरांडी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार के द्वारा किए जा रहे कामो पर निशाना साधा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के द्वारा किए जा रहे कामो पर निशाना साधा |प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की हेमंत सरकार अपने आप को अबुआ सरकार कहती है |गरीब आदिवासी की सरकार की बात कहते है और सरकार निजी संस्थानों में 75% काम मिलेगा |लेकिन उसमे सरकार विफल रही बाबूलाल मरांडी ने कहा की स्थानीय नौजवानों को 25 करोड़ रुपए तक ठेका पट्टा देने की बात कही लेकिन सरकार ऐसी नियम बनाती है जिसमें इसमें स्थानीय नौजवान भाग ही नहीं ले सके| राज्य में पैसा कानून लागू नहीं हुआ है| ग्राम सभा को अधिकार नहीं होने से सरकार की मोटी कमाई होते रहे| राज्य में जों भी नीतियां बनाई जाती उसमे सिर्फ पैसे वाले ही लाभ उठा सके| बालू घाट में ऐसे नियम बनाए गए हैं जिसका सालाना 15 करोड़ रूपया टर्नओवर होना चाहिए| बालू जैसे व्यवसाय से स्थानीय नौजवानों को दूर कर दिया हेमंत सोरेन सरकार के पहले कार्यकाल में शराब नीति को लेकर बाबूलाल ने निशाना साधा| सेटिंग के द्वारा ही लोगों को काम मिला सरकार नहीं माफिया लोग नियमावली बना रहे हैं| सरकार से मांग करते हैं कि स्थानीय युवाओं को काम दे देना चाहिए |बालू घाट ग्राम सभा का अधिकार सौप देना चाहिए सरकार को सतर्क कर रहा हूं कही एक बार फिर होटवार जा ना पड़े|

RELATED ARTICLES

Most Popular