Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भजिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू ने खेलो झारखंड -2025 प्रखंड स्तरीय...

जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू ने खेलो झारखंड -2025 प्रखंड स्तरीय प्रतिस्पर्धा ऊँची कूद में प्रथम स्थान पर चयनित छात्र अक़्सर खान को किया सम्मानित

गिरिडीह  राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार सदर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित| पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीहA गिरिडीह के प्रांगण में ” शिक्षक अभिभावक बैठक ” का आयोजन  विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सौरभ की अध्यक्षता में संपन्न की गई l

मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया l विधालय के छात्र अक्सर खान ने ऊंची कूद में खेलो झारखंड गिरिडीह जिला स्तरीय गिरिडीह प्रतियोगिता में गिरिडीह प्रखंड का नेतृत्व करने की उपलब्धि स्वरुप जिला परिषद सदस्य के कर कमलों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया जाने पर विधालय परिवार गौरवांवित हुआ l प्रवीण मुर्मू ने कहा पीएएम श्री उत्क्रमित विधालय के बच्चे सभी  क्षेत्रों में अव्वल स्थान ला रहें हैं| जिसका सराहनीय योगदान शिक्षक एवं अभिभावकों का है  इस अवसर इन्होंने कहा मैने भी बी.एड. का शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किया हूँ l विधालय परिवार के साथ बच्चों को पढ़ने के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान दूंगा l

शिक्षक अभिभावकों की बैठक में विधालय में 100% नामांकन बच्चों की उपस्थिति लर्निंग गैप को कम करने बुनियादी शिक्षा एफ एल एम से संबंधित गतिविधियों आई. सी. टी. कक्षा संचालन   पुस्तकालय से संबंधित   मॉडल जन चेतना केंद्र के माध्यम से निरक्षर को साक्षर बनाना  शिक्षकों की कमी के साथ नए भवन में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन बिंदुओं पर सभी ने अपने विचार प्रकट किए l

चर्चा के दौरान अध्यक्षता कर रहे प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सौरभ ने कहा कि विधालय परिवार गौरवांवित महसूस करता है कि विधालय को पी एम श्री का दर्जा मिलने के साथ ही बच्चों के शैक्षणिक कार्यकलाप से विधालय को सिल्वर ( रजत ) मेडल प्रदान करने के लिए झारखंड राज्य में चयन हुआ l

शिक्षक अभिभावकों की बैठक में वरीय  शिक्षक -सह- नोडल शिक्षक ने कहा कि बच्चे सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ रहें है l हम सब को मिलकर बच्चों को अनुशासन में रखकर सकरात्मक रास्ते पर आगे बढ़ाना है l बच्चे हमारे भविष्य हैं l झारखंड सरकार बच्चों के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध करा रही है उसे सही तरीके से उपयोग के साथ विधालय को स्वर्ण स्तर में लाने का प्रयास करना है l

बैठक की चर्चा में समाजसेवी अनुज कुमार पांडेय, प्रबंधन समिति सदस्य सह संयोजिका लक्ष्मी देवी , शिक्षिका ,सुनीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, राहिल मेरी हांसदा , शिक्षक दिगंबर प्रसाद बर्मा राम लखन साहू , कृष्ण देव साहू  , कार्यालय सहायक अजित कुमार , जल सहिया रिंकी गुप्ता , ज़सीया देवी,सरस्वती वाहिनी की कविता देवी, सुनीता देवी , मुनिया देवी के साथ सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया l बैठक का संचालन वरीय शिक्षक संजीव कुमार एवं समापन विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया l सभी ने जनप्रतिनिधि गिरिडीह जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू की उपस्थिति की सराहना की l

RELATED ARTICLES

Most Popular