गिरिडीह गोपाल गोशाला पचंबा में गिरिडीह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सौजन्य से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थिति रही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हाल ही में भारत सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार पर चर्चा करना तथा स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ अभियान को बढ़ावा देना था। सबसे पहले मंत्री का स्वागत किया गया। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कई सुझाव को केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। वही जीएसटी से संबंधित कुछ सवालों को भी मंत्री के पास रखा गया। इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने जीएसटी में बदलाव करते हुए देश की जनता को राहत देने का काम किया है नवरात्रि के शुभ दिन 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू हो जाएगा इसके बाद कई लोगों को राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि आप तमाम लोगों के द्वारा जो सुझाव प्राप्त हुआ है उसे लिखित रूप से वित्त मंत्री को देंगे और चर्चा भी करेंगे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य व्यापारियों और उद्योगपतियों को कर संरचना में सरलता प्रदान करना है| जिससे व्यवसाय का विस्तार हो और देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हो। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश प्रीतम, ध्रुव संथालिया, अमरजीत सिंह सलूजा, चेंबर अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, सहित प्रदीप अग्रवाल, गोपाल बगरिया, मुकेश जलन, सरवन केडिया, दिनेश यादव, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण बगरिया, शंभू जैन, दीपक मोदी, राजेंद्र भारतीय, प्रदीप डोकानिया एवं दिनेश खेतान समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।