गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक – स्टेशन रोड में ठेला-खोमचा लगाकर जीवन-यापन करने वाले दुकानदारों ने बुधवार को अपनी दुकानों को बंद रखते हुए रात 7 बजे आंदोलन किया। इस दौरान नगर थाना पुलिस के खिलाफ नाराजगी ब्यक्त की गई कहा कि नगर थाना पुलिस की ओर से दादागिरी की जाती है। कहा नगर थाना पुलिस के द्वारा पिछले दो दिनों से रात 9.40 के बाद दुकान को बंद करवाने लगते है। गाली गलौज किया जाता है यदि 5 10 मिनट लेट होता है उस दौरान मारपीट भी की जाती है। इससे हम सभी दुखी होकर आज अपने-अपने दुकानों को बंद रखा है। कहां की नगर थाना पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्व हम लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। हम लोग ठेला खोमचा लगाकर गुजर बसर करते है।
इस दौरान वरीय प्रशासन से मांग किया गया कि दुकान खुला रखने के समय सीमा में बढ़ोतरी करते हुए रात 10:30 से 11:00 तक दुकान खुला रखने का आदेश दिया जाए। बताया कि हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से शाम के समय दुकान लगाते हैं। व्यापार लोग 10 बजे के बाद दुकान बंद कर खाने और पार्सल के लिए पूछते हैं। यदि 9:30 बजे दुकान बंद कर देते हैं तो हम लोगों को काफी नुकसान होगा। अभी पर्व का दिन भी आ रहा है। ज्यादातर लोग 8 बजे के बाद ही घूमने के लिए निकलते हैं। 9:30 तक दुकान यदि बंद कर देते हैं तो हम लोगों का रोजगार ठप हो जाएगा।