Homeखबर स्तम्भरानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण
रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण
रेड क्रॉस चेयरमैन अरविंद कुमार ने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने की दी प्रेरणा
हाइलाइट्स:
-
रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में 200 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व टॉफी वितरित
-
मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस चेयरमैन अरविंद कुमार हुए शामिल
-
बच्चों को सकारात्मक सोच और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह
-
विद्यालय में जल्द ही स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का आश्वासन
-
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भवानी कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया
गिरिडीह: रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय गिरिडीह में आज बच्चों के बीच शिक्षा विभाग की ओर से मिले पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार शामिल हुए। विद्यालय परिवार की ओर से बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
इस दौरान विद्यालय की लगभग 200 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व टॉफी वितरित की गई। अपने संबोधन में श्री कुमार ने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में मिलने वाला मार्क्स बच्चों की प्रतिभा का सही पैमाना नहीं होता, इसलिए अपेक्षा से कम अंक आने पर भी निराश नहीं होना चाहिए।
श्री कुमार ने जल्द ही विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने की भी घोषणा की ताकि बच्चियों में हीमोग्लोबिन की जांच और समुचित स्वास्थ्य समाधान हो सके। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भवानी कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया। मौके पर शिक्षिका पल्लवी प्रबोध, प्रियंका श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रकाश दास, शिक्षक ऋषिकेश भारती समेत कई लोग मौजूद रहे।