Homeखबर स्तम्भजिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, पूर्व मंत्री जेपी पटेल रहे मुख्य...
जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, पूर्व मंत्री जेपी पटेल रहे मुख्य अतिथि
आगामी रैली की तैयारी और संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोर
Highlights:
-
बैठक जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में नया परिषदन भवन में आयोजित
-
पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी जेपी पटेल ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के लिए तैयार रहने को कहा
-
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे पर जिले में रैली आयोजित करने की होगी तैयारी
-
पंचायत कमिटी, मंडल गठन और संगठन सुदृढ़ीकरण पर चर्चा
गिरिडीह : जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नया परिषदन भवन में जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी जयप्रकाश भाई पटेल (जेपी पटेल) उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में जेपी पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले की भागीदारी को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में मजबूत करना होगा। उन्होंने बताया कि जिस तरह से राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, उसी संदर्भ में एक जिला या प्रदेश स्तरीय रैली इस माह में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसके लिए पूरी तैयारी करने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि पंचायत कमिटी गठन, मंडल गठन और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने पदाधिकारियों से पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ संगठनात्मक कार्य करने की अपील की।
बैठक में अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, कमलनयन सिंह, एससी सेल जिला अध्यक्ष संतोष दास, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, ओबीसी जिला अध्यक्ष इतवारी वर्मा, बलराम यादव, जय किशोर प्रसाद, सेवा दल जिला अध्यक्ष सीताराम पासवान, साबिर खान, पोरेश मित्रा, प्रो. मंजूर अंसारी, लड्डू खान, धनंजय गोस्वामी, निरंजन तिवारी, मनोज राय, गोविंद राणा, रामदेव चौधरी, चिंटू सिंह, सत्यानंद राय, गोल्डी, दिनेश विश्वकर्मा, सिकंदर, गुलाम मुस्तफा, पंकज सागर, इमरान अली सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।