Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भकोडरमा के पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने...

कोडरमा के पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने की प्रेसवार्ता

सूर्या हासदा की मौत को बताया फर्जी एनकाउंटर, पीएम मोदी के निर्णयों की सराहना

Highlights:

  • नया परिषदन भवन गिरिडीह में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

  • सूर्या हासदा मामले में सीबीआई जांच की मांग

  • पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार की प्रशंसा

  • दवाओं, बीमा और खाद्य वस्तुओं को जीएसटी से बाहर करने पर जनता को राहत

गिरिडीह : कोडरमा के पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने रविवार को नया परिषदन भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पु, सुभाष चंद्र सिन्हा और जिला मीडिया प्रभारी कामेश्वर पासवान मौजूद थे।

प्रेसवार्ता के दौरान रविंद्र राय ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूर्या हासदा की मौत फर्जी एनकाउंटर का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जांच टीम ने स्पष्ट किया है कि मृतक सूर्या पहले से बीमार था, लेकिन उसे कुख्यात अपराधी बताकर गोली मार दी गई। राय ने हेमंत सरकार को “निर्लज्ज सरकार” बताते हुए कहा कि अगर उसमें जरा भी शर्म बाकी है, तो उसे इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए।

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और जीएसटी सुधार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्णय हमेशा जनहित में होते हैं। जीएसटी दरों में कमी से जनता को बड़ी राहत मिली है। अब कैंसर समेत 33 दवाएं, बीमा और कई खाद्य वस्तुएं जीएसटी से बाहर कर दी गई हैं, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

राय ने कहा कि विपक्ष मोदी सरकार के जनहितकारी फैसलों से बौखला गया है, लेकिन देश जानता है कि ऐसे फैसले अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular