Homeखबर स्तम्भकुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, अबतक 8 पहुंचे...
कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, अबतक 8 पहुंचे जेल
हिंदपीढ़ी पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल आठ अपराधियों को भेजा जेल, पनाह देने वालों पर भी होगी कार्रवाई
हाइलाइट्स
-
कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड में दो और अपराधी गिरफ्तार
-
अब तक कुल 8 आरोपी जेल भेजे गए
-
गिरफ्तार आरोपियों के नाम – फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद और अथार तौहीद
-
पुलिस ने कहा – अपराधियों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
-
डीएसपी प्रकाश सोय ने दी जानकारी
रांची : कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस मुख्य अपराधी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इस तरह अब तक कुल आठ आरोपी जेल पहुंच चुके हैं।
आज जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है, उनके नाम हैं:
-
मो. फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद, पिता – मो. नेहाल, पता – नदी ग्राउंड, तंजीम नगर, आदिवासी मैदान के पास, हिंदपीढ़ी।
-
अथार तौहीद, पिता – इशारादुल जमान, पता – मदीना मस्जिद के पास, लेह कोठी रोड, भट्टी चौक, हिंदपीढ़ी।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि कुरकुरे हत्याकांड मामले में केवल अपराधियों ही नहीं बल्कि उन्हें पनाह या संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक आठ अपराधियों को जेल भेजा गया है और आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।