Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भकर्माटांड पंचायत के ढागी बरवाडीह में समाजसेवियों ने किया कपड़े और खाद्य...

कर्माटांड पंचायत के ढागी बरवाडीह में समाजसेवियों ने किया कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण

धनबाद के समाजसेवियों की पहल, ग्रामीणों के बीच बांटे गए कपड़े, केक और बिस्किट

हाइलाइट्स

  • कर्माटांड पंचायत के ढागी बरवाडीह में वितरण कार्यक्रम

  • 150 पीस कपड़े, 200 से अधिक केक और बिस्किट का हुआ वितरण

  • समाजसेवियों एश.पी. बोस, शोभा बरनवाल, समरजीत घोष, तपन कुमार चक्रवर्ती की रही अहम भूमिका

  • रॉबिन चटर्जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम

धनबाद के समाजसेवियों ने आज दोपहर कर्माटांड पंचायत के अधीन ढागी बरवाडीह में ग्रामीणों के बीच कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जरूरतमंद परिवारों की मदद और सामाजिक सहयोग की भावना से किया गया।

समाजसेवी एश.पी. बोस (रिटायर्ड कोल इंडिया ऑफिसर) ने ग्रामीणों के बीच लगभग 150 पीस कपड़े बांटे। वहीं शोभा बरनवाल (शक्ति टावर, जोड़ा फाटक, धनबाद निवासी) ने 50 पीस केक और 50 पीस बिस्किट प्रदान किए। इसके अलावा समरजीत घोष और तपन कुमार चक्रवर्ती ने मिलकर 150 पीस केक और 150 पीस बिस्किट का वितरण किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व रॉबिन चटर्जी ने किया, जिसमें समाजसेवी एश.पी. बोस, तपन कुमार चक्रवर्ती, समरजीत घोष, संतोष कुमार और नीलकमल खवास सहित कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम का माहौल सेवा और सहयोग की भावना से भरा रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular