Homeखबर स्तम्भमिलाद उन नबी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का फ्लैग...
मिलाद उन नबी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च
गिरिडीह में डीसी और एसपी सहित अधिकारियों ने लोगों से शांति और भाईचारे में त्योहार मनाने की अपील की
Highlights :
-
गिरिडीह में मिलाद उन नबी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया
-
डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार भी शामिल रहे
-
फ्लैग मार्च बड़ा चौक से शुरू होकर पचंबा में संपन्न हुआ
-
अधिकारियों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की
गिरिडीह जिले में मिलाद उन नबी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीएम सदर श्रीकांत यशवंत विष्पुते, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव समेत अन्य अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी शामिल थे।
फ्लैग मार्च बड़ा चौक से शुरू होकर मुस्लिम बाजार, मौलाना आजाद चौक, टॉवर चौक होते हुए भंडारीडीह और पचंबा पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाएं। साथ ही, अधिकारियों ने प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी की।