Homeखबर स्तम्भचतरा में बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल
चतरा में बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल
कुंदा-पांकी मुख्य पथ पर एकता गांव के पास हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Highlights :
-
दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल
-
मृतकों की पहचान बजरंगी गंझू और बिरेन्द्र भुईया के रूप में हुई
-
घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, ग्रामीणों ने की सराहना
-
हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी
चतरा जिले के कुंदा-पांकी मुख्य पथ स्थित एकता गांव के समीप बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान कुटील गांव निवासी 30 वर्षीय बजरंगी गंझू (पिता महेशर गंझू) और लोहरसी के तितलांगी गांव निवासी बिरेन्द्र भुईया के रूप में की गई है। वहीं, घायल युवक की पहचान तितलांगी गांव निवासी बब्लू भुईया के रूप में हुई है।
घायल बब्लू का इलाज सदर अस्पताल चतरा में चल रहा था, लेकिन वह वहां से भागकर कुंदा मेन चौक पहुंच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुंदा पुलिस को दी। पुलिस ने उसे पुनः प्रतापपुर प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक बजरंगी गंझू लोहरसी के साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदकर कुटील गांव लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने एकता मोड़ के पास उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में घायल युवक नशे की हालत में थे। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई श्रीकांत पांडे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की इस तत्परता की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।