Tuesday, November 25, 2025
Homeझारखंडझारखंड के मैट्रिक-इंटर टॉपर्स को मिलेगा बड़ा सम्मान, CM हेमंत सोरेन देंगे...

झारखंड के मैट्रिक-इंटर टॉपर्स को मिलेगा बड़ा सम्मान, CM हेमंत सोरेन देंगे स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये

2 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में होगा सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री करेंगे टॉपर्स को सम्मानित

हाइलाइट्स:

  • झारखंड बोर्ड (JAC) के मैट्रिक और इंटर टॉपरों का होगा सम्मान
  • टॉपर्स को मुख्यमंत्री देंगे सुजूकी 125 सीसी की स्कूटी
  • साथ में मिलेगा लैपटॉप और 3 लाख रुपये नकद पुरस्कार
  • प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में होगा आयोजन
  • शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल होती है पहल

    विस्तार:

सम्मान समारोह का आयोजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटर (Arts, Science, Commerce) के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। यह आयोजन राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है।

टॉपर्स को मिलेंगे पुरस्कार

सम्मान समारोह में सभी टॉपर्स को सुजूकी की 125 सीसी की स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य सरकार का कहना है कि इस तरह की पहल से विद्यार्थी और बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित होंगे।

सरकार की पहल

झारखंड सरकार हर साल मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को सम्मानित करती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि शिक्षा ही समाज और राज्य को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है, और सरकार हर स्तर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular