सदर थाना पुलिस की कार्रवाई – फोटो एडिट कर महिला को बदनाम करने का आरोप, आरोपी महिला जेल भेजी गई।
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
- आरोपी महिला का नाम रेखा देवी, कसियाडीह गांव निवासी
- विनीता देवी ने आईटी एक्ट के तहत सदर थाना में दर्ज कराया था मामला
- फोटो एडिट कर महिला को बदनाम करने की कोशिश
- पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को घर से दबोचा
विस्तार
चतरा, 26 अगस्त 2025।
सोशल मीडिया पर एक महिला का अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को रेखा देवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रेखा देवी, कसियाडीह गांव निवासी दामोदर दांगी की पत्नी है।
यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी गजू दांगी की पत्नी विनीता देवी की शिकायत पर की गई। विनीता देवी ने पुलिस को बताया कि आरोपी रेखा देवी ने उसका और उसके देवर का एडिटेड अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
जब यह जानकारी विनीता देवी को हुई तो उन्होंने अपने पति और परिजनों को इसकी सूचना दी और तुरंत सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अविलंब आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया।
एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी महिला फरार हो गई थी। लेकिन मंगलवार को सूचना मिली कि वह अपने घर लौटी है। इसके बाद थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कसियाडीह गांव में छापेमारी की और रेखा देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।