Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमतीन दिनों से लापता वृद्ध का शव नदी से बरामद, इलाके में...

तीन दिनों से लापता वृद्ध का शव नदी से बरामद, इलाके में मचा कोहराम

घंघरी गांव के कृष्णा यादव तीन दिन पूर्व हुए थे लापता, उरैली घाट के पास मिला शव

 हाइलाइट्स

  • वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी गांव के थे मृतक कृष्णा यादव
  • 3 दिन पूर्व घर से निकले थे, नदी की धार में बह जाने की आशंका
  • सोमवार सुबह निरंजना नदी में उरैली घाट के पास मिला शव
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • परिजनों में मातम, पुलिस कर रही मामले की जांच

 विस्तार

चतरा।
वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी 65 वर्षीय कृष्णा यादव का शव तीन दिनों बाद नदी से बरामद हुआ है। शव हंटरगंज थाना क्षेत्र के निरंजना नदी स्थित उरैली घाट के बीच से मिला।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय लोग नदी पर गए थे, तभी उन्होंने पानी में एक शव को उपलाता देखा। सूचना मिलते ही यह खबर गांव-गांव में फैल गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कृष्णा यादव के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि कृष्णा यादव तीन दिन पूर्व घर से चकला पंचायत के कणगुरुआ पाहि गए थे। लौटने के क्रम में वे नदी की तेज धार में बह गए थे। परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।

सूचना पर हंटरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular