सिहोडीह इलाके में 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
हाइलाइट्स
- गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में घटी घटना
- 19 वर्षीय किरण कुमारी का मिला फंदे से लटका शव
- किराए के मकान में रहकर कर रही थी डिप्लोमा की पढ़ाई
- कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, पुलिस ने तोड़ा
- प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला, जांच जारी
विस्तार
गिरिडीह- गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सिहोडीह में सोमवार को एक 19 वर्षीय छात्रा का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया। मृतका की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के जरिडीह निवासी बहादूर सिंह की पुत्री किरण कुमारी के रूप में हुई है। वह गिरिडीह में रहकर डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी और बीते कुछ महीनों से सिहोडीह स्थित स्व. कुणाल रंजन के मकान में किराये पर रह रही थी।
हाल ही में उसने अपनी एक सहेली को भी साथ रहने के लिए बुलाया था। सोमवार को सहेली जब कमरे पर पहुंची तो दरवाजा और खिड़की अंदर से बंद मिले। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जहां छात्रा का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।