Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमगोड्डा पुलिस की बड़ी सफलता: 6 घंटे में अपहृत युवक को सुरक्षित...

गोड्डा पुलिस की बड़ी सफलता: 6 घंटे में अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ाया, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गोड्डागोड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए अपहृत किए गए एक युवक को मात्र 6 घंटे के भीतर सुरक्षित मुक्त करा लिया। इस दौरान पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जबकि उनके अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, घटना 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है। ककनाबिसाहा मुख्य मार्ग से एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की थी।

सूचना मिलते ही गोड्डा पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। टीम ने तकनीकी और जमीनी स्तर पर जांच शुरू करते हुए हंसडीहामहगामा मुख्य मार्ग पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बढ़ौना और सिमड्डा गांव के पास एक सुनसान जगह पर संदिग्ध मोटरसाइकिलें खड़ी मिलीं। पुलिस को देखते ही 7–8 युवक भागने लगे, लेकिन जवानों ने तुरंत उनका पीछा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके से अपहृत युवक को भी सुरक्षित मुक्त करा लिया गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular