नई दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहे।
विपक्ष की सर्वसम्मति से चुने गए उम्मीदवार
INDIA गठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। इसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि विपक्षी दलों ने मिलकर उनका नाम आगे बढ़ाया है।
सुदर्शन रेड्डी का प्रोफ़ाइल
- जन्म: 1946, आंध्र प्रदेश
- वकालत की शुरुआत: 1971, हैदराबाद
- सरकारी वकील: 1988–1990, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
- जज नियुक्ति: 1995, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
- गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश: 2005
- सुप्रीम कोर्ट जज: 2007
- सेवानिवृत्ति: 2011
- विशेष नियुक्ति: 2022 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्नाटक में खनन कार्यों की निगरानी हेतु निरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त
सुदर्शन रेड्डी अपने न्यायिक कार्यकाल और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में वे NDA उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।