Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि

जमशेदपुर- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन संग स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे दिवंगत रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा, जमशेदपुर स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत मंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

सीएम बोले – अपूरणीय क्षति

मुख्यमंत्री ने कहा,

“दिशोम गुरु और मेरे बाबा शिबू सोरेन जी के निधन के एक पखवाड़े के अंदर ही रामदास सोरेन जी का इस तरह चले जाना मेरे लिए असहनीय है। मन व्यथित और व्याकुल है। उनका निधन न सिर्फ राज्य के लिए, बल्कि मेरे लिए भी अपूरणीय क्षति है। इस वजह से जो शून्यता आई है, उसकी भरपाई संभव नहीं।”

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त को नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular