Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमपलामू : कोचिंग सेंटर संचालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो...

पलामू : कोचिंग सेंटर संचालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

पलामू- झारखंड के पलामू जिले के पनकी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग सेंटर संचालक पर नाबालिग छात्रा से लंबे समय से यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपी पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संचालक फरार, तलाश जारी

इस वारदात को अंजाम देने वाले संचालक की पहचान तुलेश्वर यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

महिला थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मेदनीनगर महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि पीड़िता कक्षा 10वीं की छात्रा है और बीते कई महीनों से कोचिंग में पढ़ने जाती थी। इस दौरान आरोपी उसका लगातार शोषण करता रहा। जब मामला गंभीर हुआ तो छात्रा ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बाखला ने बताया कि छात्रा का मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular