Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भRanchi : झारखंड कैडर के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआई में संयुक्त निदेशक...

Ranchi : झारखंड कैडर के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआई में संयुक्त निदेशक नियुक्त

रांची- झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई में संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके साथ असम-मेघालय कैडर के आईपीएस सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी की भी इसी पद पर नियुक्ति हुई है।

डीओपीटी का आदेश, एसीसी की मंजूरी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन नियुक्तियों को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दी है।

2005 बैच के आईपीएस हैं द्विवेदी

कुलदीप द्विवेदी झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे सीबीआई में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे।

2029 तक कार्यकाल

ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए की गई है, जो 17 जनवरी 2029 तक प्रभावी रहेगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular