Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइमहजारीबाग: पारस फूड में देर रात चोरी, शटर तोड़कर करीब 2 लाख...

हजारीबाग: पारस फूड में देर रात चोरी, शटर तोड़कर करीब 2 लाख नकदी समेत समान पर हाथ साफ

हजारीबाग: सदर थाना क्षेत्र की गली स्थित पारस फूड में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 2 लाख रुपये नकदी समेत गहने और अन्य सामान चुरा लिए।

चोर दुकान का सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे वारदात की सीधी फुटेज मिलना मुश्किल हो गया है। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में देर रात सन्नाटा रहता है, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular