गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 22 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया।साथ ही प्रसव पूर्व देखभाल के लिए कई जानकारी दिया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं की बीपी, शुगर,सीबीसी सहित अन्य जरूरी परीक्षण किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, क्या खाना चाहिए व परिवार नियोजन के बारे में भी जानकारी दिया गया। बताया गया कि एएनसी जांच शिविरों के माध्यम से हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाले गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है।जिससे उन्हें सुरक्षित प्रसव कराने में मदद मिलती है।वहीं मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलती है।शिविर में डा. अमृता अनुप्रिया,डा.कुमारी अंजली भगत,डा. प्रभात कुमार,डा सत्यप्रकाश के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।