Monday, August 11, 2025
Homeक्राइमधनबाद में चोरी की बड़ी वारदात, 7 लाख के जेवरात और सामान...

धनबाद में चोरी की बड़ी वारदात, 7 लाख के जेवरात और सामान पर चोरों का हाथ साफ

धनबाद – जिले के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर सब्जी बागान स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। घर के मालिक भोला सिंह इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे। शनिवार देर रात घर लौटने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। इसी दौरान चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।

चोर घर से सोना-चांदी के आभूषण समेत करीब 7 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर गए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में लगे CCTV कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और रिकॉर्डिंग सिस्टम (DVR) भी चुरा ले गए, ताकि घटना का कोई सबूत न बचे। भोला सिंह ने इसकी शिकायत धनसार थाना में दर्ज कराई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। DVR चोरी हो जाने के कारण फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular