चतरा – ये खबर पढ़ने से पहले समय निकाल लें फिर पढ़े क्योंकि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है? आप अपने या अपने बच्चों का आधार बनवाने या अपडेट कराने जा रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। झारखंड के चतरा जिले में आधार के नाम पर एक चौंकाने वाला फ्रॉड सामने आया है, जिसमें एक विधवा महिला के बैंक खाते से फिंगरप्रिंट के जरिए ₹46,000 की अवैध निकासी कर ली गई।
मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां डाहा गांव की रहने वाली विधवा महिला पुचू कुमारी ने आरोप लगाया है कि 19 मई को अपने दो वर्षीय बेटे अंकुश कुमार का आधार बनवाने हंटरगंज बाजार स्थित एक सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) गई थीं। आधार प्रक्रिया के दौरान उनके फिंगरप्रिंट लिए गए। इसके बाद उनके बैंक खाते से अलग-अलग तिथियों में कुल ₹46,000 की रकम निकाल ली गई।
महिला ने बताया कि निकासी की शुरुआत 19 मई को ₹7,000 से हुई, फिर 21 मई को ₹9,500, ₹4,900, ₹9,900, ₹4,900, ₹9,900, और फिर क्रमशः ₹1,000-₹1,000 की निकासी 8 जुलाई तक हुई। जब पासबुक अपडेट कराया गया, तो खाते से निकासी देखकर महिला के होश उड़ गए।
शिकायत के बावजूद पुलिस की चुप्पी
पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत हंटरगंज थाना में की, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर थाना दिवस के अवसर पर महिला ने चतरा एसपी सुमित अग्रवाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
एसपी ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
एसपी सुमित अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब और अनपढ़ लोग इस तरह की ठगी का शिकार न बनें।
फरियादियों की भीड़, कई अन्य मामले भी आए सामने
थाना दिवस के दौरान एक अन्य महिला ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उनके खाते से ₹4,000 की निकासी का मामला सामने आया है। इससे यह स्पष्ट है कि इलाके में संगठित तरीके से फिंगरप्रिंट का दुरुपयोग कर आधार अपडेट के नाम पर ठगी की जा रही है।
पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की आधार सेवा लेते समय सतर्क रहें और केवल अधिकृत केंद्रों से ही काम करवाएं।