Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भधनबाद के हरे कृष्णा अपार्टमेंट में सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन, महिलाओं...

धनबाद के हरे कृष्णा अपार्टमेंट में सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन, महिलाओं और बच्चों ने जमकर बिखेरा रंग

धनबाद- हरे कृष्णा अपार्टमेंट कॉलोनी में सावन की हरियाली और उमंग के साथ महिलाओं ने सावन महोत्सव का शानदार आयोजन किया। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच रंग-बिरंगी चूड़ियों की खनक, मेहंदी की खुशबू और पारंपरिक सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने माहौल को भक्ति, प्रेम और उल्लास से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत लेडीज ग्रुप की बेहतरीन प्रस्तुतियों से की गई। इसमें बच्चों और महिलाओं ने मिलकर पारंपरिक गीतों पर डांस कर समा बांद दिया। कपल डांस और फनी गेम्स ने कार्यक्रम में रोमांच और हास्य का तड़का लगा दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग ता उत्साह दोगूना हो गया। 

जिन महिलाओं ने विशेष भूमिका निभाई उनमें ऋतू कुमारी,शिखा मुख़र्जी, नीलू , पिंकी सिंह, रेखा, कल्पना, रिंकी मण्डल, कंचन, ,संपा, ममता, लक्ष्मी, निशि बिहारी, ज्योति कुमारी, सुमन, सुमन केशरी, अनीता श्रीवास्तव, प्रीति रॉय प्रमुख रहीं।

इस आयोजन में शामिल लोगों ने आयोजन समिति को दिल से बधाई दी और इस तरह के कार्यक्रम को सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular