Thursday, December 4, 2025
Homeक्राइमअरगोड़ा लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई...

अरगोड़ा लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई रिक्शा और मोबाइल बरामद

रांची- रांची में 18 जुलाई को अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई लुूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस संबंध में DIG सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया। चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 जुलाई को एक व्यक्ति से ई रिक्शा, मोबाइल और नकद की लूट हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

गैरेज का भी खुलासा

पुलिस ने लूटी गई ई-रिक्शा और मोबाईल को बरामद कर लिया है। साथ ही, जांच के दौरान पुलिस ने एक गैरेज का भी खुलासा किया है। इस गैरेज से पुलिस को अतिरिक्त 8 रिक्शा बरामद किए है। पुलिस ने आशंका जाताया है कि ये ई-रिक्शा भी आपराधिक गतिविधियों के तहत गैरेज में लाएं गए हो। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताये कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। गैरेज संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्ऱवाई से न केवल लूटकांड का खुलासा हुआ है, बल्कि चोरी और अवैध ई-रिक्शा की बिक्री से जुड़े एक संभावित नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular