Sunday, July 27, 2025
Homeखबर स्तम्भएकबार फिर स्थगित उपायुक्त का हंटरगंज दौरा, विकास योजनाओं के निरीक्षण की...

एकबार फिर स्थगित उपायुक्त का हंटरगंज दौरा, विकास योजनाओं के निरीक्षण की थी तैयारी

चतरा- चतरी जिले के उपायुक्त कीर्तिश्री का शनिवार ( 26 जुलाई ) को प्रस्तावित हंटरगंज प्रखंड दौरा एक फिर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस दौरे के दौरान उपायुक्त को प्रखंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण करना था। उनके आगमन को लेकर बीडीओ गौरव कमान कच्छप की अगुवाई में प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी। ज्ञात हो कि शुक्रवार देर शाम प्रखंड प्रशासन को उपायुक्त कार्यालय से पत्र जारी कर सूचित किया गया था कि दौरा किसी आवश्यक कारणवश रद्द किया जा रहा है।

दौरा पहले भी रद्द हुआ था 

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त का दौरा पहले भी 23 जुलाई को निर्धारित किया गया था, लेकिन वह दौरा भी स्थगित कर दिया गया थाै। इसके बाद 26 जुलाई को भी उनका दौरा रद्द कर दिया गया। इस दोहरी स्थगन से प्रखंड स्थर पर जहां निराशा देखी जा रही है वहीं लोग अब उपायुक्त के अगले दौरे की तिथि की प्रतीक्षा कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular