Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भजिला आयुष स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फिजिकल जांच शिविर का आयोजन

जिला आयुष स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फिजिकल जांच शिविर का आयोजन

 

चतरा- जिला आयुष स्वास्थ्य विभाग द्वारा चतरा में फिजिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया है  ये आयोजन सिविल सर्जन कि अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आयुष विभाग के पत्रांक संख्या 155 दिनांक 30.04.25 को यह विज्ञापन निकाला गया था। जिसका आज गुरुवार को स्वास्थय विभाग के सिविल सर्जन सभागार गृह में फिजिकल जांच एवं सारे प्रमाण पत्रों कि जांच हुई। 

इस शिविर में योग प्रशिक्षक आर्ट ऑफ़ लिविंग चतरा सीएम उत्कृष्ट विद्यालय चतरा दीपक कुमार के सामने सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम करके दिखाया गया। इसमें जो अच्छा करेगा उसका चयन किया जाएगा, अन्यथा उनको बाहर कर दिया जाएगा या ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा जाए।

इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीश प्रसाद ,जिला आयुष पदाधिकारी रामप्रकाश वर्मा एवं लिपिक विक्रांत नायक डीपीएम संगीता लकी बल एक्का ,जिला कक्रम प्रबंधक सदस्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर नोडल पदाधिकारी सदस्य आयुष आरोग्य मंदिर चतरा के द्वारा सारे प्रमाण पत्रों के देख रेख में जांच हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular