रांची- अपर बाजार में एक निर्माणधीन इमारत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक निर्माणधीन इमारत के ऊपरी हिस्से में काम कर रहा था। अचानक असंतुलित हो कर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। जैसे ही मजदूर गिरा आस पास के लोग और बिल्डिंग में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे मगर तबतक देर हो चुकी थी।
पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर छानबीन शूरू कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया गया है। पुलिस कई पहलुओं के तहत छानबीन कर रही है।