सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और देशभर में शिव भक्त भोलेनाथ की आराधना में लीन हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों मेें देखा जा रहा है। श्रावणी मेले के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो इसके लिए 12 हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसे लेकर स्पेशल ब्रांच ने भी अलर्ट जारी किया है।
श्रावणी मेले की सुरक्षा को लेकर राज्य के डीजीपी ने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि किसी तरह की समस्या न हो। खास तौर से कोई भगदड़ जैसे हालात न हो इसे लेकर विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।