Friday, July 11, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची में कांग्रेस की बैठक, मंत्री- विधायक शामिल, समन्वय के साथ चलेगी...

रांची में कांग्रेस की बैठक, मंत्री- विधायक शामिल, समन्वय के साथ चलेगी सरकार

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा बुलाई गई कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और विधायकों की बैठक देर शाम संपंन हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी के. राजू भी शामिल रहे। इस बैठक में हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह,  स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल रही। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उपनेता राजेश कच्छप की उपस्थिति में अन्य सभी विधायक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में संगठन सृजन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैठक के उपरांत कांग्रेस झारखंड प्रभारी ने बताया कि संगठन सृजन कार्यक्रम को और गति किस प्रकार प्रदान की जाए इस पर चर्चा की गई है किस प्रकार से जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्षों तक को लेकर आगे बढ़ाना है इस बात पर भी मंथन किया गया

बैठक के बाद निकल कर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड प्रभारी ने निर्देशित किया कि सर्वप्रथम विधायकों और मंत्रियों के बीच आपसी सामंजस्यता रहनी चाहिए। वहीं कुछ कांग्रेसी विधायकों के नाराजगी के विषय में कहा कि पहली बार बन कर आए विधायकों को लगता है कि आए हैं और सब काम तत्काल हो जाएगा तो ऐसा नहीं है सिस्टम के तहत काम होता है। सभी विधायकों को मना लिया गया है सभी विधायक संतुष्ट दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular