Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमचतरा में अनोखा प्रेम प्रसंग! प्रेमी युगल पहुंचे थाना, एक साथ जीने...

चतरा में अनोखा प्रेम प्रसंग! प्रेमी युगल पहुंचे थाना, एक साथ जीने मरने की खा रहे कसमें

  • युवती नाबालिग, परिजन युवक पर एफआईआर के लिए बना रहे हैं दबाब

  • नाबालिग के परिजन शादी कराने के पक्ष में नहीं

विस्तार

चतरा- शहर के किशुनपुर टोंगरी से एक सप्ताह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल सोमवार को सदर थाना पहुंचे। प्रेमी युगल पुलिस के समक्ष एक साथ जीने मरने की कसमें खा रहे हैं। युवती नाबालिग है, जबकि प्रेमी विकास भारती 22 साल का है। नाबालिग युवती पुलिस के समक्ष बार-बार दोहरा रही है कि उसकी शादी विकास के साथ करवा दिजिए। यदि उसकी शादी विकास से नहीं कराई जाएगी तो वह अपनी जान दे देगी। 

इस बीच युवती के परिजन युवती को समझाने-बुझाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह किसी का कोई बात समझने को तैयार नहीं है। इधर दूसरी ओर युवती के परिजन युवक के विरुद्ध अपनी बेटी को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने का एफआईआर दर्ज कराने का दबाब पुलिस पर बना रहे हैं। 

युवती के नाबालिग रहने के कारण पुलिस भी अपने स्तर से कोई निर्णय लेने में परहेज कर रही है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को युवती को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular