Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भगोपाल खेमका हत्याकांड के दूसरे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया...

गोपाल खेमका हत्याकांड के दूसरे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया गया।

राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था। ये जानकारी मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची जिस के बाद  दोनों में मुठभेड़ हो गई । वह पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली उसे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई है। इसके बाद सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सीटी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की । घटनास्थाल से 1 पिस्टल, गोली एवं खोखा बरामद किया गया है ।राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular