चतरा- टंडवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ शौच करने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक गहरे तालाब में डूब गया। इस हादसे के बाद से युवक लापता है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, पदमपुर गांव निवासी गुलशन भुईयां शनिवार की सुबह शौच के लिए गांव स्थित तालाब के समीप पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे की खबर फैलते ही तालाब के समीप भारी भीड़ जमा हो गई।
परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों का दुखद विलाप सुनकर हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय लोग तुरंत लापता युवक की खोजबीन में जुट गए हैं। स्थानीय गोताखोर तालाब के गहरे पानी में गुलशन को तलाशने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से पूरे पदमपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।