Saturday, July 5, 2025
Homeखबर स्तम्भएरियर भुगतान को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक को...

एरियर भुगतान को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

रांची- झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संचरण जोन-1, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, कुसाई कॉलोनी, डोरंडा स्थित कार्यालय में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार भारतीयम से मुलाकात कर एक  ज्ञापन सौंपा और वार्ता की ।

ज्ञापन में यह स्पष्ट रूप से मांग की गई कि वर्ष 2017 से 2022 तक समय-समय पर बढ़ाए गए महंगाई भत्ते (DA) को एरियर के रूप में आउटसोर्स कर्मियों को शीघ्र प्रदान किया जाए, जिन्होंने इस पूरे कालखंड में अपनी सेवाएं निष्ठापूर्वक  रूप से दी हैं।संगठन का कहना है कि जहां नियमित कर्मियों को यह लाभ मिल चुका है, वहीं आउटसोर्स कर्मियों को आज भी इससे वंचित रखा गया है, जो सरासर अन्याय है।

महाप्रबंधक द्वारा एक बार पुनः पुराने आश्वासन को दोहराए जाने पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि “अगर विभाग समय रहते एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं करता है, तो इसका गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। यह श्रमिकों की मेहनत और अधिकार से जुड़ा प्रश्न है, जिसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” अजय राय ने कहा कि यदि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो  चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। प्रतिनिधि मंडल में विजय सिंह प्रवीण टोप्पो मुकेश साहू अनिकेत कुमार व अन्य शामिल थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular