मंत्री इरफ़ान अंसारी का बयान हरदम चर्चा में रहता है… कभी कभी वो कुछ ऐसा कर लेते है जिस वजह से वो चर्चा में रहते है… लेकिन इस बार वो चर्चा में एक बच्चें के पेसाब करने के कारण… उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है… जिसमें एक बच्चें ने उन पर पेशाब कर दिया…
दरअसल मंत्री इरफ़ान अंसारी की गोद में जब एक छोटे बच्चे ने मासूमियत से पेशाब किया, तो मंत्री जी ने बिना किसी झिझक के उसे गले से लगा लिया। उन्होंने ना केवल बच्चे को प्यार दिया, बल्कि उसे एक अवार्ड भी दिया। मंत्री के इस दिल जीत लेने वाले काम से लोग बेहद खुश है।