Saturday, July 5, 2025
Homeखबर स्तम्भमूसलाधार बारिश का कहर : कहीं बह गए सड़क तो कहीं गिर...

मूसलाधार बारिश का कहर : कहीं बह गए सड़क तो कहीं गिर गए घर, रोहमर रोड बह जाने से स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

चतरा : चतरा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर। बारिश की तेज धार में कहीं सड़क बह गया तो कहीं गरीबों के कच्चे मकान गिर गए है। स्थिति ऐसी हो गई है कि गिधौर प्रखंड के रोहमर से मारंगी गांव को जोड़ने वाली सड़क पानी की तेज धार में लगभग 500 मीटर बह गया। इसके कारण स्कूली छात्र छात्राओं को जान जोखिम में डालकर तेज धार के बीच नाला से गुजरते हुए विद्यालय जाना पड़ रहा है। 

वहीं मूसलाधार बारिश के कारण कुन्दा प्रखंड के टिकुलिया,इचातु, माँझीपारा गांव में आधे दर्जन खपड़ैल मकान गिर गए। मकान गिरने से अमर भारती, बंधन भारती, महेश भारती, युगल साव, नागेश्वरी देवी, उदय यादव ,उमाशंकर प्रसाद आदि लोग घर से बेघर हो गए। ये लोग दूसरों के घरों में आशियाना लिए हुवे हैं वहीं कुछ लोग प्लास्टिक डालकर किसी तरह काम चला रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से आवास की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular